राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दिल्ली पुलिस की हिरासत में: महंगाई और बेरोज़गारी के खिलाफ कर रहे थे विरोध-प्रदर्शन
कांग्रेस (Congress) पार्टी देश में बढ़ती महंगाई और बेरोज़गारी के विरोध में आज पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है.
दिल्ली में भारी विरोध-प्रदर्शन के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हिरासत में ले लिया है.
साथ ही इनके अलावा शशि थरूर और सचिन पायलट समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है.
आपको बता दें हिरासत में लिए जाने से पहले राहुल गांधी ने विजय चौक पर कहा, 'कांग्रेस के सभी सांसद महंगाई के मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च कर रहे थे लेकिन हमें यहां से आगे नहीं जाने दे रहे.
हमारा काम लोगों के मुद्दों को उठाना है. कुछ सांसदों को हिरासत में लिया गया है और पीटा भी गया है.
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंची थीं.
इस दौरान जब उन्हें आगे बढ़ने से रोका गया तो वह बैरिकेड्स लांघकर आगे बढ़ गईं. उसके बाद सड़क पर ही धरने पर बैठ गईं.
Sandhya Halchal News